हज यात्रा 2021 के लिए मिले सभी आवेदन किए गए रद्द, सिर्फ सऊदी अरब के लोगों को मिली परमिशन

By: Ankur Tue, 15 June 2021 5:47:39

हज यात्रा 2021 के लिए मिले सभी आवेदन किए गए रद्द, सिर्फ सऊदी अरब के लोगों को मिली परमिशन

कोरोना के इस कहर में कई धार्मिक यात्राओं पर पाबंदी लगाई गई हैं। ऐसे में अब हज यात्रा 2021 के लिए मिले सभी आवेदन भी रद्द कर दिए गए हैं जिसके लिए सिर्फ सऊदी अरब के लोगों को परमिशन मिल पाई हैं। केंद्रीय हज कमेटी ने मंगलवार को अधिकारिक रूप से हज यात्रा 2021 को रद्द किए जाने की घोषणा कर दी। सऊदी अरब के बाहर के देशों के लोगों के लिए हज यात्रा कैंसिल कर दी गई है। इस संबंध में भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए गए। यह दूसरा मौका है जब भारत से लोग हज पर नहीं जाएंगे। इससे पूर्व 2020 में भी कोविड-19 के चलते ही हज यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

खादिमूल हुज्जाज हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि भारतीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. मकसूद अहमद खान ने हज यात्रा 2021 के रद्द किए जाने को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2021 के लिए मिले सभी आवेदन भी रद्द कर दिए गए हैं। इसके पीछे मुख्य कारण यही है कि सऊदी अरब सरकार ने इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब के निवासी और सऊदी अरब में रह रहे अन्य देशों के लोगों को ही हज के लिए परमिशन देने का निर्णय किया है। दोनों की संख्या 60000 तय गई है।

सऊदी अरब सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही दिसंबर जनवरी में भारत में 18 से 65 साल के आवेदकों से हज यात्रा 2021 के लिए आवेदन भरवाए गए थे। राजस्थान में ऐसे आवेदकों की संख्या 1553 थी। देशभर में लगभग एक लाख आवेदनों की संख्या बताई जा रही है। यह सब आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : ज्वेलर की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने ही की चोरी, 23 लाख के जेवर-नकदी पार

# दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया की हुई मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार; बताई ये वजह

# गहलोत सरकार ने 200 रुपए तय की एंटीजन टेस्ट की दर, 5 मिनट में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

# पानीपत: दहेज के लिए हैवान बना पति, मारपीट के बाद पत्नी को गर्म रॉड से दागा; रच रहा था हत्या की साजिश

# रोहतक : टिटौली गांव में घर में पड़ा मिला युवक का शव, गले पर थे लाल निशान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com